गर्मियों में लगाएँ मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक पाए चमकदार त्वचा
गर्मियों में लगाएँ मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक पाए चमकदार त्वचा गर्मियों का मौसम जब आता है। तब दूसरी तरफ से त्वचा से कई जुड़ी समस्याएं भी अपने साथ लेकर आता है। धूप,पसीना,प्रदूषण और गर्म हवा चेहरे की नमी छीन लेते हैं। जिससे त्वचा बेजान रूखी और काली पड़ने लगती है। ऐसे में चेहरे की देखभाल के लिए प्राकृतिक उपाय की ओर रुख करना सबसे बेहतर माना जाता है। मुल्तानी मिट्टी जिसे फुलर अर्थ के नाम से भी जाना जाता है। गर्मियों के लिए सबसे बेहतरीन प्राकृतिक फेस पैक में से एक फेस पैक माना जाता है। गर्मियों में मुल्तानी मिट्टी हमारे त्वचा के लिए सबसे महत्वपूर्ण मानी जाती है,और त्वचा को नमी प्रदान करने में हमारी मदद करती है,और त्वचा को चमकदार बनाने में हमारी मदद करती है।

आइये इस ब्लॉक में हम जानने की कोशिश करते हैं। कि मुल्तानी मिट्टी कैसे आपकी त्वचा को गर्मी के प्रभाव से बचने की कोशिश करते हैं। एक निखरी चमकती और सुंदर त्वचा कैसे होती है।
मुल्तानी मिट्टी क्या होती है?
त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी एक प्राकृतिक खनिज मानी जाती है। जो भारत में खास तौर से स्किन केयर के लिए प्रयोग किया जाता है। यह त्वचा से अतिरिक्त तेल को हटाने रोम छिद्रो की सफाई करने और त्वचा को ठंडक पहुंचाने के लिए इस्तेमाल की जाती है,और त्वचा को गोरा बनाने के लिए भी इस्तेमाल की जाती है। इसमें कैल्शियम,मैग्नीशियम.सिलिका जैसे खनिज तत्व पाए जाते हैं। जो त्वचा की सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा लाभकारी माने जाते हैं।
गर्मियों में मुल्तानी मिट्टी क्यों होती है फायदेमंद?
1.त्वचा को ठंडक देती है
गर्मियों में त्वचा अक्सर गर्म और चिपचिपी हो जाती है। मुल्तानी मिट्टी ठंडक प्रदान करने में हमारी मदद करती है,और त्वचा को शीतलता प्रदान करती है।
2.ऑयली स्किन को कंट्रोल करती है
ऑयली स्किन वालों के लिए यह मिट्टी किसी वरदान से काम नहीं है। यह अतिरिक्त तेल को त्वचा से सुखा लेती है। जिससे मुहासे की संभावना कम से कम हो जाती है,और त्वचा को फ्रेशनेस देने में हमारी मदद करती है।
3.धूप से हुई टैंनिंग हटाती है
धूप से निकलने से चेहरे पर टैंनिंग हो जाती है। जिससे मुल्तानी मिट्टी टैंनिंग हटाने में बहुत ही ज्यादा सहायक मानी जाती है।
4.पिंपल और एक्ने से राहत देती है
इसकी एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज त्वचा को संक्रमण को कम करने में हमारी मदद करती है। जिससे मुंहासे से छुटकारा मिलता है,और एक्ने और पिंपल से राहत मिलती है।
5.त्वचा को ग्लोइंग बनती है
नियमित इस्तेमाल से चेहरे पर नेचुरल ग्लो आने लगता है,और त्वचा एकदम फ्रेश दिखने लगती है।
(गर्मियों में लगाएँ मुल्तानी मिट्टी)मुल्तानी मिट्टी से बनने वाले फेस पैक
1.मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का फेस पैक
मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का फेस पैक बनाने के लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लेनी है,और 2 से 3 चम्मच गुलाब जल मिलाकर के फेस पैक तैयार कर लेना होता है।
विधि:
इस दोनों को मिलाकर एक फेस पैक तैयार करें,और चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाकर रखे रहे फिर ठंडे पानी से धो ले।
लाभ:
त्वचा को ठंडक और ताजगी दिलाने में हमारी मदद करती है। पिंपल्स को भी कम करती है।
2.मुल्तानी मिट्टी और दही का फेस पैक
मुल्तानी मिट्टी और दही का फेस पैक 1 बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी ले 1 बड़ा चम्मच दही को मिलाकर फेस पैक तैयार कर ले।
विधि:
अच्छी तरह से मिलाकर चेहरे पर लगाएँ और 15 मिनट के बाद ठंडे पानी से धो ले।
लाभ:
टैंनिंग हटता है और स्क्रीन सॉफ्ट बनाने में हमारी मदद करता है।
3.मुल्तानी मिट्टी और नींबू का रस
दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी ले और एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर एक फेस पैक अच्छा सा तैयार कर ले।
विधि:
पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाए सूखने के बाद ठंडे पानी से धो ले।
लाभ:
डेट स्किन हटता है,और चेहरे पर निखार लाने में हमारी बहुत ही ज्यादा मदद करता है।
4.मुल्तानी मिट्टी और हल्दी का फेस पैक
मुल्तानी मिट्टी और हल्दी का फेस पैक बनाने के लिए एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी और एक चुटकी हल्दी पाउडर डालें और थोड़ा सा गुलाब जल डालकर फेस पैक तैयार कर ले।
विधि:
सभी सामग्री मिलाकर चेहरे पर लगाए 15 मिनट के बाद धो ले।
लाभ:
दाग धब्बों को कम करने में हमारी मदद करता है,और एंटीसेप्टिक गुणों से भी भरपूर होता है।
5.मुल्तानी मिट्टी और पुदीने का रस
एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी ले और उसमें एक चम्मच पुदीने का रस मिलाकर पेस्ट बना ले।
विधि:
पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएँ और ठंडे पानी से धो ले।
लाभ:
यह फेस पैक स्किन को ठंडक देने में अत्यंत लाभकारी माना जाता है,और मुंहासे को भी दूर करने में मददगार साबित होता है।
गर्मियों में लगाएँ मुल्तानी मिट्टी फेस पैक प्रयोग करने के फायदे
- मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक रोम छिद्रो की गहराई से सफाई करने में हमारी मदद करता है।
- स्किन को टोन और टाइट करने में हमारी मदद करता है।
- नेचुरल ग्लो प्रदान करता है।
- गर्मियों में स्किन को रिफ्रेश करने में हमारी मदद करता है।
घरेलू उपाय
गर्मियों में लगाएँ मुल्तानी मिट्टी का टोनर कैसे बनाएं
- एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी को 100 ml गुलाब जल में घोल ले।
- इसे किसी स्प्रे बोतल में भर ले।
- दिन में दो बार चेहरे पर स्प्रे करते रहें।
लाभ:
- मुल्तानी मिट्टी ताजगी और रोम छिद्रों को टाइट करने में हमारी मदद करता है।