स्टार हेल्थ इंश्योरेंस:आपके स्वास्थ्य का एक सुरक्षा कवच

स्टार हेल्थ इंश्योरेंस आपके स्वास्थ्य का एक सुरक्षा कवच होता है आज की तेज रफ्तार जिंदगी में स्वास्थ्य का ध्यान रखना बेहद जरूरी हो गया है एक छोटी सी बीमारी भी आपके बजट को हिला कर रख सकती है ऐसे में स्वास्थ्य बीमा (HEALTH INSURANCE) एक वरदान की तरह काम करता है भारत में कई हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां मौजूद है लेकिन (STAR HEALTH AND ALLIED INSURANCE) कंपनी अपने अनोखे प्लांस और बेहतरीन सर्विस के लिए जानी जाती है इस ब्लॉक में हम आपको STAR HEALTH INSURANCE के बारे में सभी ,फायदे,पॉलिसी विकल्प,दावा प्रक्रिया और इसे चुनने के कारण की पूरी जानकारी इस ब्लॉक में आप लोगों को देंगे

स्टार हेल्थ इंश्योरेंस

STAR HEALTH INSURANCE क्या है?

STAR HEALTH INSURANCE भारत की पहली स्टैंड अलोन हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी है जो 2006 में स्थापित की गई थी यह कंपनी व्यक्तिगत,पारिवारिक और वरिष्ठ नागरिकों के लिए कई प्रकार के स्वास्थ्य बीमा योजना प्रदान करती है इसके अलावा कंपनी क्रिटिकल इंश्योरेंस,कैंसर इंश्योरेंस,एंबुलेंस और कैशलैस ट्रीटमेंट जैसी सुविधाएं हम लोगों को प्रदान करती है

स्टार हेल्थ की प्रमुख विशेषताएं

1.कैशलेस इलाज की सुविधा-स्टार हेल्थ के पास देशभर में 13000 प्लस नेटवर्क अस्पताल है जहां आप कैशलैस ट्रीटमेंट की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं

2.तेज दावा निपटान प्रक्रिया- स्टार हेल्थ की दावा निपटान अनुपात 95% से अधिक होता है

3.24 * 7 ग्राहक सेवा-स्टार हेल्थ की ग्राहक सेवा हमेशा आपके लिए तैयार रहती है

4.डिजिटल पॉलिसी सुविधा- आप ऑनलाइन पॉलिसी खरीद सकते हैं और क्लेम भी डिजिटल माध्यम दर्ज कर सकते हैं

स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के प्रकार

1.फैमिली हेल्थ ऑप्टिमा इंश्योरेंस प्लान

इस प्रकार के प्लान एक ही पॉलिसी पर पूरे परिवार के लिए कवरेज प्रदान करते हैं इसमें हॉस्पिटलाइजेशन,डिलीवरी,एक्सपेस और न्यू बॉर्न बेबी कवरेज जैसी सुविधाएं मिलती हैं

2.सीनियर सिटीजंस रेड कारपेट हेल्थ इंश्योरेंस

इस प्रकार के इंश्योरेंस में वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया हैं यह प्लान 60 से 75 वर्ष की आयु वालों के लिए होता है इसमें मेडिकल स्क्रीनिंग की आवश्यकता नहीं होती और कई बीमारियों का कवरेज मिलता हैं

3.कंप्रीहेंसिव हेल्थ इंश्योरेंस प्लान

इस प्रकार के प्लान उन लोगों के लिए है जो व्यापक कवरेज चाहते हैं इसमें एंबुलेंस चार्ज  ,डे-केयर ट्रीटमेंट,ऑर्गन ट्रांसप्लांट और डोमिसेलरी ट्रीटमेंट जैसी सुविधाएं शामिल होते हैं

4.स्टार कैंसर केयर गोल्ड

कैंसर जैसे रोगियों के लिए डिजाइन किया गया हैं यह प्लांट डायग्नोसिस के तुरंत बाद से कवरेज प्रदान करने में मदद करता है

5.स्टार हेल्थ एक्सीडेंट केयर

इस प्रकार के प्लान दुर्घटनाओं में लगने वाली चोटों के इलाज के लिए कवरेज प्रदान करते हैं

स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के फायदे

  1. अस्पताल में भर्ती खर्च का कवरेज-अस्पताल में भर्ती होने के दौरान होने वाले सभी खर्च को कवरेज किया जाता है
  2. पूर्व और पक्ष इलाज- पॉलिसी में अस्पताल में भर्ती से पहले और बाद के इलाज का खर्च शामिल किया जाता है
  3. क्रिटिकल इलनेस कवर-गंभीर बीमारियों के लिए अलग से कवरेज उपलब्ध किया जाता है
  4. होम ट्रीटमेंट कवरेज-यदि आप अस्पताल नहीं जा सकते तो घर पर इलाज का खर्चा भी कवर किया जाता है
  5. नो क्लेम बोनस- यदि आप पॉलिसी के दौरान क्लेम नहीं करते हैं तो अगले वर्ष आपके अतिरिक्त कवरेज मिलता है
स्टार हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने के कारण
  • आसान क्लेम प्रक्रिया होती है
  • सस्ती प्रीमियम दरें होती हैं
  • कस्टमाइजेशन की सुविधा होती है
  • ऑनलाइन पॉलिसी रिनुअल होता है
  • कई प्लांस का विकल्प होता है
स्टार हेल्थ इंश्योरेंस का क्लेम कैसे करें?

स्टार हेल्थ इंश्योरेंस मैं दावा करना बेहद आसान है आप नीचे दिए गए तरीकों से क्लेम कर सकते हैं

1.कैशलैस क्लेम

  • नेटवर्क अस्पताल में भर्ती होने पर कैशलैस क्लेम का लाभ उठा सकते हैं
  • अस्पताल के बीमा डेस्क पर अपनी पॉलिसी डिटेल दे सकते हैं
  • जरूरी दस्तावेज जमा करके अपना इलाज शुरू कर सकते हैं

2.रीइंबर्समेंट क्लेम

  • अगर आप नेटवर्क अस्पताल से बाहर इलाज करते हैं तो रीइंबर्समेंट क्लेम दर्ज कर जा सकता है
  • इलाज के बाद और अन्य दस्तावेज कंपनियों को सबमिट कर सकते हैं
  • दस्तावेज सत्यापित होने के बाद राशि आपके खाते में जमा कर दी जाती है
STAR HEALTH INSURANCE खरीदते समय ध्यान देने योग्य बातें
  1. पॉलिसी के सभी नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़ना चाहिए
  2. कवरेज सीमा और अपवर्जन की जानकारी लेनी चाहिए
  3. पॉलिसी को अपने स्वास्थ्य जरूरत के अनुसार चुनना चाहिए
  4. नेटवर्क अस्पतालों की सूची देखनी चाहिए
  5. प्रीमियम भुगतान के तरीकों को समझना चाहिए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top